बाइक की ठोकर से पत्रकार घायल, बाइक क्षतिग्रस्त।
भैया फरेन्दा महराजगंज । फरेन्दा- महराजगंज मार्ग पर रविवार शाम को एक बाइक की ठोकर से पत्रकार घायल, बाइक क्षतिग्रस्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दिन फरेन्दा- महराजगंज मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात युवक ने दूसरे की बाइक यूपी 56 एच 5094 लेकर तेज रफ्तार में आ रहा था साथ ही साथ दिशाविहिन, (रांग साइड )से महराजगंज की तरफ जा रहा था कि दैनिक आज समाचार पत्र के पत्रकार रमेश कुमार यादव अपनी निजी बाइक से फरेन्दा की तरफ जा रहे थे, तभी उक्त अज्ञात युवक ने सामने से ठोकर मार दिया। जिससे प्राथी पत्रकार घायल हो गयें, और बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मौके पर फरेन्दा कोतवाली एस आई मनोज कुमार यादव ने अपने हमराहियो के साथ पहुँच कर बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।और अज्ञात युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। वही घायल पत्रकार को उपचार के लिए भेज दिया। समाचार लिखें जाने तक उपचार चल रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






