शराबी ड्राइवर के नशे के कारण यहां कई स्कूली बच्चे की जान संकट में पड़ गई, नशे में धुत ड्राइवर गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बच्चों से भरी गाड़ी सड़क पर पलट कर हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना के कारण मौके पर ही गाड़ी में सवार नौनिहालों की चीज पुकार मच गई। इस हादसे में लगभग दर्जन भर जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अभिभावकों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा निचलौल क्षेत्र का है जहां निजी स्कूल का मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर जा पलटा और दर्जन भर स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। हादसा सुबह के वक्त उस समय हुआ जब गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत था। इस सड़क हादसे के बारे में विद्यालय प्रबंधक कुछ भी बोलने से साफ साफ मना कर रहे है। वहीं छात्रों के परिजनों ने चालक पर शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है। अभिभावको ने विद्यालय प्रबंधन से चालक का मेडिकल कराने की मांग की लेकिन अभी तक विद्यालय प्रबंधन मेडिकल कराने से बचते नजर आ रहे है। इस हादसे को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायण एकेडमी करमाहिया निचलौल महाराजगंज स्कूली वाहन आज सुबह बच्चों को लेकर जा रहा था कि अचानक पलट गया नशे के अलावा इस हादसे की एक वजह यह भी मानी जा रही है बताया जा रहा है कि जो मैजिक वाहन बच्चों से भरी थी 4 सीटर सवारी के लिए मान्य है लेकिन विद्यालय की तरफ से पुराने डग्गामार वाहनों को खरीद मानक से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है और अभिभावकों से बच्चों के किराए के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है। स्थानीय लोग और अभिभावक शिक्षा विभाग सहित परिवहन विभाग से इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हादसे का शिकार हुआ वाहन रेगहियां से करमहियां नारायण एकेडमी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस टाटा मैजिक वाहन में भी क्षमता से कहीं अधिक बच्चे बैठाए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि डग्गामार 4 सीटर मैजिक टैक्सी मे 20 से 25 बच्चों को ठूसा जाता है। अभिभावक से किराए के नाम पर भारी-भरकम रकम वसूला जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






