यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक व मूल्यांकन के कार्य के लिए अब सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी विवरण एकत्र किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को 70 वर्ष से कम उम्र वाले ऐसे शिक्षक जो मूल्यांकन व कक्ष निरीक्षण का कार्य करने के इच्छुक हैं उनकी सूची मांगी है।
बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा है। इसी क्रम में कक्ष निरीक्षक के कार्य व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में आगे किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए भी अभी से पहल की गई है। परिषद ने 70 वर्ष से कम उम्र वाले तथा कक्ष निरीक्षक व मूल्यांकन को करने की इच्छुक सेनानिवृत्त शिक्षकों का विषय वार एक पुल तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत विद्यालयों के जिम्मेदार सेवानिवृत्त के विवरण को विद्यालय के सेना निवृत्त शिक्षक श्रेणी में रक्षित करा दें।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षक व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में कोई असुविधा ना हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






