अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.03.2021 को थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बॉर्डर भ्रमण व गस्त के दौरान 1 नफर अभियुक्त राजकुमार पूरी पुत्र मोहनलाल पूरी निवासी शंकर गली वार्ड नंबर 12 कस्बा सोनौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज के कब्जे से 26 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/21 धारा- 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
*विवरण अभियुक्त-*
राजकुमार पूरी पुत्र मोहनलाल पूरी नि0- शंकर गली वार्ड नंबर 12 कस्बा सोनौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज
*बरामदगी-*
*1-* 26 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) (कीमत लगभग 26 लाख)
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 यशवंत किर्णेन्द्र चौधरी थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
2. का0 दुर्गेश उपाध्याय थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
3. का0 हृदय राम यादव सोनौली जनपद महराजगंज।
SSB टीम-
1.उ0नि0 कुलदीप राज SSB
2.हे0का0 अरुण कुमार शर्मा SSB
3.का0 रविंद्र कुमार SSB
4.का0 सूरज बहादुर SSB
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






