बहराइच 21 मार्च। तहसीलदार नानपारा ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गुणवत्तापरक प्रशासन एवं जनसुविधाओं के दृष्टिगत ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म’’ घोषणा के अन्तर्गत जिलाधिकारी शम्भु कुमार एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/नानपारा सूरज पटेल आईएएस के कुशल निर्देशन में तहसील नानपारा में किये गये सराहनीय कार्य के लिए तहसील नानपारा को 19 मार्च 2021 को आई.एस.ओ. 9001.2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। जिसकी वैधता तिथि 14 मार्च 2024 है।
तहसीलदार नानपारा ने बताया कि ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म’’ घोषण के अन्तर्गत तहसील नानपारा में जन समस्याओं के समयवद्ध निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की तिथि नियत कर समय से आख्या उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की गयी है। समय से आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों को अनुस्मारक भेजे जाने की व्यवस्था लागू की गयी है। तहसील नानपारा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का ड्रेस कोड लागू किया गया एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी को पहचान पत्र जारी किया गया। जिससे जन सामान्य व कर्मचारियों में विभेद करने में सुविधा हो।
तहसील नानपारा के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की स्थिति में कार्यो के सम्पादन हेतु सोलर प्लान्ट की स्थापना करायी गयी है। अधिवक्ताओं हेतु सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। स्वाच्छता सम्बन्धी अन्य कार्य कराये गये है। इसके अलावा लेखपाालों के बैठने हेतु मानक के अनुरूप केबिन तैयार कराये गये है। जहां बैंठक लेखपालों द्वारा जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






