बृजमनगंज कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी रूपनारायण जायसवाल के दुकान में लगी आग से हुये नुकसान की छत पूर्ति की मांग को लेकर बृजमनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने अपने सहयोगियों के साथ डीएम से मिल मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
आपको बता दें कि बृजमनगंज कस्बे के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई व समाजसेवी रूपनारायण जायसवाल के प्रतिष्ठान व आवास पर 8 मार्च से शिव पुराण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका समापन 16 मार्च को हुआ उसी दिन 16 और 17 मार्च की मध्य रात्रि को लगभग 1:00 बजे शॉर्ट सर्किट हो जाने से भीषण आग लग गई जिसमें दो घरेलू सिलेंडर भी फट गए जिससे दुकान और घर का संपूर्ण सामग्री घरेलू सामान सहित नगदी व जेवर जलकर खाक हो गई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी कस्बे के लोगों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लगभग 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया इस दौरान लगभग 50 लाख रुपए की क्षति हुई। इतनी बड़ी आग की घटना होने से उनका काफी नुकसान हो गया। जिससे घर परिवार के लोग काफी सहमे डरे व सदमे में हैं और उन्हें काफी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए बृजमनगंज नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने उनके साथ खड़े होकर उनके घर लगी आग में हुए नुकसान को लेकर उन्होंने परिवार के मुखिया के साथ महाराजगंज जिलाधिकारी उज्जवल कुमार से मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से घटना को अवगत करा कर आग में हुई क्षतिपूर्ति की मांग की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल में उन्हें ढांढस बधाते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






