रंगों के पर्व होली के पावन अवसर पर नौतनवा नगर स्थित श्याम मन्दिर में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुचे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने खाटू नरेश श्री श्याम बाबा,राणी सती दादी व श्री बाला जी महाराज के दर्शन किये और खाटू भक्तों को रंग- गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष का श्याम मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा बेरीवाल ने राजस्थानी साफा पहनाकर अभिवादन किया और होली की बधाई दिया।
कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि “मारवाड़ी समाज ने हर स्तर पर हमारा मान बढाने का कार्य किया हैं,कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौपा जाएगा उसे मैं अपना कर्तब्य समझ पूरा करूंगा ऐसा करके मैं अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा कि खाटू नरेश के दरबार मे मुझे कुछ करने का मौका मिला,
इस अवसर पर शाहनवाज खान,राजेंद्र जाय0, प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर,खुर्शेद आलम, गौतम जोशी,अनिल अग्रवाल, पवन वेरिवाल,राजकुमार गौड़ के अलावा हजारों की संख्या में खाटू भक्त उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






