जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की नोडल व चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर क्रोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में है तो उनकी कंटेनिंग बेस को बढ़ाया जाए। ज्यादा से ज्यादा बाहर से आए व्यक्तियों की सैंपलिंग होना आवश्यक है। कोरोना वैक्सीनेशन को दिए गए टारगेट के अनुसार कार्य कराए जाएं। अगर वैक्सीनेशन हेतु बूथ को बढ़ाना है तो बढ़ा लिया जाए। कंट्रोल रूम में लगे अधिकारी कर्मचारी को भी सतर्कता रखा जाए। जिससे आने वाली सूचनाओं को एकत्रित कर कार्यवाही हो सके। बैठक में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल सीएमओ डॉक्टर ए के श्रीवास्तव, एसडीएम अविनाश कुमार, डॉक्टर आइए अंसारी, डॉ राकेश कुमार सहित डीआईओएस, बीएसए व प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






