बृजमनगंज/महराजगंज!! पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दुबे के कुशल प्रवेक्षण मे शनिवार को बृजमनगंज पुलिस द्वारा ग्राम नगवा थाना बृजमनगंज में मुखवीर की सूचना के आधार पर दबिश दी गई । तो मौके से शराब बनाने के उपकरण व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ । तथा 03 कुन्तल लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया तथा कैलाश पाठक पुत्र सरजू पाठक निवासी नगवा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0 अ0 स0 104/2021 धारा 60 ( 1 ) ड 60 ( 2 ) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह के साथ उप निरिक्षक रामचरन सरोज,
हे0का0अनुप तिवारी,
का0धीरज कन्नौजिया,
का0दीपक कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






