नौतनवा पुलिस चौकी के सटे निवास करने वाले एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के पत्रकार विनोद पटवा के घर बिगत दिनों रात में भीषण चोरी हो गयी ,गृह स्वामी को सुबह उक्त चोरी की जानकारी होने पर गृह स्वामी ने इसकी सूचना तत्त्काल स्थानीय प्रशासन को दिया सूचना पर तत्त्काल हरकत में आये आला अधिकारियो ने चोरी हुए घर पर पहुचकर मौका मुआयना किया और जल्द से जल्द चोरी के पर्दाफाश का आश्वासन दिया।
चोरी की सूचना का संज्ञान लेते हुए आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने श्री पटवा के घर पहुचकर चोरी हुए सामानों तथा अपराधियो के बारे में जानकारी लिया तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बढाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द इस चोरी के अलावा नगर में हुई अन्य चोरियों का जल्द से जल्द खुलासा करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “इस वर्ष नौतनवा नगर में जितनी चोरियां हुई उतनी चोरियां आज तक नही हुई थी हम नौतनवा के तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष से उम्मीद करते हैं कि चोर जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






