जनपद महराजगंज के नगर पालिका नौतनवा नगर में हनुमान चौक पर स्थित स्वास्तिक ज्वेलर्स की दुकान पर देर शाम अज्ञात बाइक सवार लोगों द्वारा दुकान मालिक को परिवार को जान से मारने की धमकी भरा खत देते हुए 2000000 रुपए रकम फिरौती की मांग की गई है घटना की सूचना मिलते ही नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान थानाध्यक्ष सहित घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है बताते चलें कि वार्ड नंबर 24 मालवीय नगर में स्थित सोमवार कि शाम लगभग 5:00 बजे स्वर्ण व्यवसाई राजू कौशल पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम के घर के नीचे दुकान पर एक व्यक्ति मोटर साइकिल से हेलमेट लगा कर आया और एक चिट्ठी थमा कर चला गया। जब चिट्ठी पढ़ा तो उसमे बीस लाख रुपयो की माँग किया गया था जो पैसा अरधा बाईपास पर बुद्धवार को रात दस बजे अकेले लेकर आने की बात लिखा है। अगर पैसा नही दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देने की बात पत्र मे लिखा है। पीडित व्यक्ति ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी नौतनवां अजय सिंह चौहान थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार पान्डेय उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरु कर दिया है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






