आज दिनांक 06-05-2021 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना नौतनवां पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागृति लाने के लिए कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गों में जागरूकता संदेश यात्रा निकाली गई। इस संदेश यात्रा/पैदल मार्च के दौरान आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर निकाली गई जागरूकता रैली में सीओ नौतनवा, प्रभारी निरीक्षक नौतनवा सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी शामिल रहे। जागरूकता संदेश यात्रा थाना परिसर से शुरू होकर ठूठीबारी जनता चौक, छपवा तिराहा होते हुए संपूर्ण कस्बे में भ्रमण कर लोगों से करोना से बचाव एवं सावधानियों के बारे में प्रचार प्रसार करते हुए लॉकडाउन में सहयोग की अपील की गई। पुलिस द्वारा लोगों से कोरोना बीमारी के नियंत्रण हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं आवश्यक रूप से मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव संबंधी सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों क पालन करने तथा घरों में रहने की अपील की गई|
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






