नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों का ऐतिहासिक ऑनलाइन शपथ ग्रहण
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार सभी ग्राम प्रधानो व सदस्यों को शपथ ग्रहण फार्म ब्लॉक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।और कुछ लोगो को PDF और अपने ग्राम सभा के सचिव के माध्यम से प्रधानों व सदस्यों को शपथ ग्रहण फ्रॉम उपलब्ध कराया गया जिसे प्रधान सदस्यों का गठन कर बहुमत के अनुसार शपथ ग्रहण फार्म को स्वयं व बहुमत प्राप्त सदस्यों को फार्म भरना है जिसे ग्राम सभा के सचिव व सफाई कर्मी भरे हुऐ शपथ ग्रहण फार्म उनसे लेकर विकासखण्ड बृजमनगंज ब्लॉक के संबंधित अधिकारी तक पहुंचाना है। जिसे वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारी उसका निरीक्षण कर शपथ ग्रहण पत्र की जांच पड़ताल कर शाम तक जिले पर उपलब्ध कराएंगे।
विकासखंड बृजमनगंज से संबंधित सभी 65 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित प्रधानों में से लगभग 56 ग्राम सभाओं के शपथ ग्रहण पत्र ही उपलब्ध हो पाए है जिसमें से 9 ग्राम सभाओं (चंदनपुर, डकही,केसौली,राजमंदिर कला, लौकही, बभनी बुजुर्ग, खडखोडा, बिश्रामपुर ,बिशुनपुरा अदरौना )के प्रधानों द्वारा पूर्ण रूप से गठन ना होने के कारण या बहुमत ना प्राप्त होने के कारण उनके फार्म प्राप्त नहीं हो पाए हैं प्रधानों के लिए बहुमत गठन पूर्ण करने के लिए 11 से 15 सदस्यों का गठन जरूरी होता है संबंधित अधिकारियों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्राम सभा चंदनपुर, डकही,केसौली,राजमंदिर कला, लौकही, बभनी बुजुर्ग, खडखोडा, बिश्रामपुर ,बिशुनपुरा अदरौना इन 9 ग्राम सभाओं में विकास कार्य होता रहेगा और इसकी देखरेख जिले के डीएम द्वारा दिशा निर्देशित किए जाएंगे व उनके द्वारा प्रस्तावक नियुक्त किए जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






