उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पाजिटिव केस दर में कमी होने पर दिनांक 30/05/2021दिन रविवार को नई गाईड लाइन को 01/06/2021 से प्रदेश में जारी करने का निर्देश दिया नई गाईड लाइन के अनुसार जिन प्रदेश के जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी।वीकेंड लाकडाऊन के साथ 5 दिन खुलेंगी दुकानें।शनिवार एवं रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा एवं प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।बताते चलें कि पिछले दो माह से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने लाकडाऊन कर खाद्य वस्तुएं जैसे किराना स्टोर,सब्जी व मेडिकल के लिए दवा की दुकान को निर्धारित समय से खोलने के साथ अन्य दुकानदारों को दुकान खोलने पर रोक लगाकर गाईड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया था
भाजपा सांसद पंकज चौधरी सदर विधायक जय मंगल कनौजिया एवं फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह व फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा जारी नई गाईड लाइन को मास्क एवं सोशल डिस्टेंश के साथ लोगों को पालन करने की अपील की।उन्होने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य करती हैं।
महराजगंज जिले में पाजिटिव केस कम होने से बृजमनगंज ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि नगर पंचायत के जिन छोटे मध्यम दुकानदारों की दुकानें लाकडाऊन में बंद रही उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाने से रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था योगी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में छोटे बड़े दुकानदारों को दुकान खुलने से काफी राहत मिलेगी। नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने योगी सरकार की नई गाईड लाइन का पालन की सराहना करते हुए कहा कि ब्यापारियो एवं दुकानदारों के हित का ख्याल योगी सरकार ने किया।रोजी रोटी संकट से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिलेगा।इस नई गाईड लाइन की भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के फरेंदा विधानसभा उपाध्यक्ष जगदंबा जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब मजदूर वर्ग के साथ किसानों एवं ब्यापारियो का ख्याल भी रखा है।
बृजमनगंज नगर पंचायत के भावी चेयरमैन प्रत्याशी राकेश जायसवाल,चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी,चेयरमैन शशिकांत जायसवाल, चेयरमैन प्रत्याशी बबलू जायसवाल व दुकानदार गौरव जायसवाल,आशीष जायसवाल अरविंद गुप्ता,विजय पटवा बद्री नरायण, सुनील, मनोज जायसवाल,विवेक कुमार सहित क्षेत्र के छोटे बड़े दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






