जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में बुधवार पहुचे नौतनवा विधायक अमन मणि को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओ से माहौल गर्म हो गया है बताते चलें कि पूर्वांचल के बाहुबली एवं पूर्व विधायक रहे अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र नौतनवा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अमन मणि त्रिपाठी सपा के वरिष्ठ नेता एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी के आवास पर पहुंच मुलाकात की। इस मुलाकात को स्थानीय लोगों ने चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया एक तरफ जहां महराजगंज जिले के त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा को उम्मीद से भी कम सीट जिला पंचायत सदस्य एवं बीडीसी की मिली वहीं फरेंदा विधानसभा में भाजपा के दिग्गज प्रत्याशियो को हार का सामना करना पड़ा।जबकि त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार में भाजपा विधायक अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए स्वयं प्रचार प्रसार करते मैदान में डटे रहे।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में सरगर्मी तेज हो गई है।बीते दिनों में प्रेस मीडिया के माध्यम से अमन मणि त्रिपाठी ने संकेत दिया था कि यदि हमारे चाचा एवं पूर्व विधायक विनोद मणि त्रिपाठी का आदेश मिलने पर फरेंदा विधानसभा से चुनाव लडूंगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना है उम्मीद जताई जा रही है नौतनवा से अमन मणि त्रिपाठी अपने परिवार के किसी सदस्य को आगमी विधानसभा चुनाव में उतारकर स्वयं फरेंदा विधानसभा से अपना भाग्य आजमा सकते हैं।अभी विधानसभा चुनाव होने में लगभग एक वर्ष का कार्यकाल बाकी है बहुत से जनप्रतिनिधियों ने अपना प्रचार प्रसार अभियान कर लोगों के बीच संपर्क साधना शुरू कर दिया है ।इस अवसर पर गणेश जायसवाल, मुरली बाबा, राजू जायसवाल, इस्तेखार अहमद, दिलीप मणि, लालचंद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






