जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज ब्लाक के फुलमनहा ग्राम सभा में स्थित मामी चौराहे पर चौधरी पेट्रोल पंप पर बीते 7 जून को मारपीट की घटना में बृजमनगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित दोनों पक्ष को शांति भंग करने के प्रयास मे सीआरपीसी की धारा 151,धारा 107,धारा 116 में चालान कर न्यायालय भेजा। बताते चलें कि बीते सोमवार को चौधरी पेट्रोल पंप कार्य करने वाले कर्मचारी आशीष पांडे तथा पंप पर तेल भराने गए ग्राहक यशकीर्ति एवं मनोज पटवा निवासी फुलमनहा से मामूली वाद विवाद मारपीट का रुप ले लिया।दोनों पक्ष आपस में हाथापाई किये। जिसके उपरांत पेट्रोल पंप संचालक कमरुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने के साथ लुट की घटना बताकर कार्यवाही की मांग की।इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे चौधरी पेट्रोल पंप पर उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम टेडर्स के जिलाध्यक्ष सैफुल्लाह ने मीडिया को बताया कि इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने कहा कि ब्यापारियो का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं।उन्होने थानाध्यक्ष से वार्ता कर उचित कार्यवाही करने बात की।
मामले को संज्ञान मे लेते हुए बृजमनगंज पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों अभियुक्तों को
शांति भंग करने के प्रयास मे सीआरपीसी की धारा 151,धारा 107,धारा 116 में चालान कर न्यायालय भेज दिया।उक्त जानकारी सब इंस्पेक्टर उमाकांत सरोज ने दी।किशन जायसवाल ने कहा कि मामूली विवाद को बडा बनाने की कोशिश की जा रही थी बृजमनगंज थानाध्यक्ष की सूझबूझ प्रशंसा करते हुए निर्णय सराहना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






