देश में डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज महाराजगंज जिला मुख्यालय पर बैलगाड़ी यात्रा निकालकर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के सरकार पर गुंडई करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र व उत्तर प्रदेश के सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने निकले कांग्रेसियों का कहना था कि देश में डीजल व पेट्रोल में रसोई गैस के दाम बहुत बढ़ चुके हैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना कॉल को देखते हुए सरकार से डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की थी लेकिन कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। इसलिए कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी से प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सरकार को राष्ट्रपति से बर्खास्त करने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






