महाराजगंज। आज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा उ.प्र. डेवलपमेंट फोरम द्वारा निःशुल्क शुगर चेक पॉइंट एवं ग्लूकोमीटर वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली के परिणामस्वरूप डाइबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। इसलिए जरूरी है कि समय पर पहचान कर इनका इलाज किया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए कहा कि तीसरी लहर अगस्त के अंत तक संभावित है। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क पहने, सेनेटाइजर इस्तेमाल करें और कोविड नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत बचाव है। इसलिये सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। प्रशासन की तैयारी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 3 ऑक्सीजन प्लांट तैयार किये जा चुके हैं और दो शीघ्र ही तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा बेड और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के संबंध में प्रशासन की पूरी तैयारी है। फिरभी हम सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, यू.पी.डी.एफ. के अध्यक्ष अमित रंजन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






