जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर अदरौना में हुए मारपीट घायल गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने से छः माह के बच्चे की मृत्यु में अभियुक्त एस एस बी जवान रामा साहनी पुत्र झीनक को बृजमनगंज पुलिस ने बिधिक कार्यवाही करते हुए मु.अ.सं 175/21धारा 316,धारा323,धारा504,धारा506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी दिखाते हुए न्यायालय रवाना किया गया। बताते चलें कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों की मारपीट में बीच बचाव करने पंहुची गर्भवती महिला को पेट पर जानबूझ कर लात मारने से छ: माह का गर्भ पेट से निकल कर जमीन पर गिरकर मर गया एवं महिला की हालत नाजुक बन गई पीड़ित परिवार रमाशंकर पाल पुत्र अच्छेवर पाल ग्राम शिवपुर पोस्ट अदरौना थाना बृजमनगंज ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की। इस संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा बिजय सलहिया तिराहा से घेराबंदी कर अभियुक्त जो भागने गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक हरि किशोर मिश्रा कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल अवधेश यादव मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






