महाराजगंज।बेटियां बेटो से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। अपने मेहनत व काबिलियत के बल पर हर उस मुकाम को छू कर सफलता अर्जित कर रही हैं। जहाँ पहले सिर्फ लड़कों का वर्चस्व हुआ करता था ताजा उदाहरण जनपद महराजगंज का है सानिया अदील ने आईएससी 12 वीं की परीक्षा में 98.25 अंक प्राप्त कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया। बताते चलें अदील अहमद खान माता नूर जहाँ की पुत्री है। सानिया अदील,पिता अदील अहमद खान उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता हैं।ग्राम धनेवा धनेई टोला गबरूआ जिला महराजगंज।शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में तेजतर्रार रही सानिया, उसने आईएससी 12 वीं की परीक्षा हाई स्कूल एंड कॉलेज जनपद प्रयागराज से 98.25 अंक प्राप्त कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। बेटी की इस सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है। लोग बेटी को बधाई व दुआ दे रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






