जनपद महराजगंज के नौतनवा ब्लाक में बिना कार्य कराये लाखों रुपए का भूकतान की शिकायत संबंधित अधिकारियों को प्राप्त होने पर करायी जांच। प्रेस नोट जारी कर सीडीओ गौरव सिंह सोगरवार ने ग्राम पंचायत नरायनपुर विकास खण्ड नौतनवा में प्राप्त शिकायत मनरेगा में बिना काम कराये फर्जी तरीके से लाखों का करा लिया गया भुगतान ग्रामीणों में लगाया आरोप ” की जॉच दिनांक 21-08-2021 को श्री अजीत कुमार पाण्डेय , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ( मनरेगा सेल ) महराजगंज द्वारा किया गया । जाँच के समय श्री रजत गुप्ता , खण्ड विकास अधिकारी , नौतनवा , श्री सुनील कुमार तिवारी , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी , नौतनवा एवं ग्राम पंचायत नरायनपुर के ग्रामवासी तथा मनरेगा अमिक एवं शिकायतकर्ता द्वारा दो कार्यो की शिकायत की थी , जिसकी स्थलीय निरीक्षण की आख्या निम्नवत है : 1. जॉच आख्या में ग्राम पंचायत नरायनपुर में लोरिक के घर से सोनिया नाला तक मिट्टी भराई कार्य : -इस कार्य का प्राक्कलन मु 0 259 लाख लम्बाई 840 मीटर है , जिसके सापेक्ष मु 0 222 लाख व्यय करते हुए 840 मीटर कार्य पूर्ण कराया गया है । कार्यस्थल पर घास उगा हुआ पाया गया । 2 ग्राम पंचायत नरायनपुर में हरखपुरा सिवान से हरपुर सिवान तक मिट्टी कार्य : -इस कार्य का प्राक्कलन मु 0 2.52 लाख लम्बाई 1250 मीटर है , जिसके सापेक्ष मु 0 122 लाख व्यय करते हुए 1050 मीटर कार्य पाया गया । कार्यस्थल पर घास उगा हुआ पाया गया । उक्त दोनों शिकायतों में जिन श्रमिकों द्वारा कार्य कराया गया है उनके द्वारा मजदूरी का भुगतान प्राप्त किया जाना बताया गया । निरीक्षण के समय दोनों कार्य होना प्रतीत हो रहा था । सम्बन्धित सचिव को कार्यस्थल पर सी 0 आई 0 बी 0 बोर्ड तत्काल लगवाने हेतु निर्देश दिया गया है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






