महराजगंज, 01 सितंबर 2021, आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 और 2021-22 के निर्मित आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद के 15 लाभार्थियों को एनआईसी कक्ष में सांकेतिक चाभी प्रदान की गई। इससे पहले मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम द्वारा वार्ता की गई और उनसे आवास योजना के साथ-साथ अन्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी।
चाभी वितरण कार्यक्रम में मा. विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, सी.डी.ओ गौरव सिंह सोगरवाल, पी.डी. राजकरन पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास समेत योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






