Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:05:48 AM

वीडियो देखें

शिक्षक दिवस।कुम्हार गीली मिट्टी को और गुरुजन बच्चे के भविष्य को नया आकार देता है:गुड्डू खान

शिक्षक दिवस।कुम्हार गीली मिट्टी को और गुरुजन बच्चे के भविष्य को नया आकार देता है:गुड्डू खान
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

महान शिक्षाविद एवं देश के महामहिम पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य पर आज नौतनवा स्थित राजीव गाँधी कालेज आफ़ फार्मेशी में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा वीणा वादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया तदुपरांत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उपस्थित शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मान बढाया और शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाए दिया।कार्यक्रम में छात्र- छत्राओ ने रंगारंग मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम को सादिका सिंह,अभिषेक पाण्डेय तथा आशीष सिंह की जुगलबंदी ने सफल बनाया।
*मुख्य अतिथि* ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि “जिस तरह कुम्हार गीली मिट्टी को सुन्दर घड़े का आकार देता है,ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान शिक्षक ही बनाता है। मां-बाप के अलावा शिक्षक के साथ बच्चे का सर्वाधिक समय गुजारने के कारण बच्चों के व्यक्तित्व पर शिक्षक गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।
कालेज ऑफ़ फार्मेशी के प्राचार्य *शोभाराम शाहू* ने कहा कि “शिक्षक हमें स्वंय के बच्चे समझते हुए हमें पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाते हैं और हमारे अन्दर की बुराइयों को दूर कर हमें एक बेहतर इन्सान बनाते हैं।एक बच्चे के रुप में हमें प्रेरणा और प्रोत्साहन दोनों निश्चित रुप से अपने गुरुजनों से ही प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर प्रभात पाण्डेय, नितेश सिंह, भालेन्दु शुक्ला,कपिलदेव चौरसिया,छाया शाहू, सुशील सर, सुभाष पटेल,नरेन्द्र सिंह,महबूब आलम,अजीत सिंह,शनी श्रीवास्तव,अमित त्रिपाठी,जितेन्द्र प्रसाद के अलावा विभिन्न कालेजो से आये प्राचार्य एवं कई स्कूलों से आये प्रधानाचार्य एवं छात्र-छत्राये उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *