महराजगंज।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी ब्लॉक मे निरिक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने पत्र देते हुए बताया कि धानी ब्लॉक के अंतर्गत मोबाइल छिनैती की घटना आये दिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। छिनैती के वजह से घर से बाहर निकल कर फोन से बात करना मुश्किल हो रहा है। लोगों के अंदर भय बना हुआ है। सोमवार को धानी बाजार मछली मंडी के चौराहे से आज शाम 5 बजे के करीब U.P.56P7929 पैशन प्रो मोटरसाइकिल गायब हो गयी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि आज दूसरी घटना बंगला चौराहे पर मोबाइल छिनैती की घटना हुई है। राहुल शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में जब बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिए। आये दिन घटनायें हो रही है।पुलिस की सांठगांठ से अपराधी घटनाएं फलफूल रही हैं। एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाए जब एफआईआर दर्ज होगा ही नही घटना का पता कैसे लगाया जा सकता है। राहुल शर्मा ने कहा कि अगर मोबाइल छिनैती व बाइक चोरी करने वालो का खुलासा नही किया गया तो वह ग्रामीणों को लेकर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस दौरान फरेंदा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ,थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






