आज दिनांक 19/09/2021 दिन रविवार को फरेंदा सीईओ सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में महिला पुलिस बीट के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एवं जागरूकता फैलाने के लिए दुर्गा शक्ति जुलूस निकाला गया जो फरेंदा से चलकर कोल्हई बाजार बहदुरी बाजार मिश्रौलिया सोना बंदी होते हुए बृजमनगंज कोल्हई तिराहे पर पहुंचा।महिला पुलिस आरक्षियों के जुलूस को लोग हतप्रभ से देख रहे थे।जहां पहले से ही बृजमनगंज पुलिस मौजूद रही। उन्हें रोककर सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान करते हुए नगर के पूर्व बी.डी.सी.खाद ब्यापारी बबलू उर्फ बालकृष्ण जायसवाल द्वारा जलपान एवं फलाहार कराया।क्षेत्र के ब्यापरियों के अंदर पुलिस प्रशासन के प्रति आदर एवं सम्मान देखकर क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कहा कि जब जनता मे पुलिस के प्रति सम्मान दिखे तब अपने आप अपराध खत्म हो जायेंगे।उन्होंने कहा कि आसुरी शक्तियों का विनाश करने वाली मां दुर्गा के नाम पर क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के द्वारा गठित दुर्गा विग्रेड का मूल उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना है इस दुर्गा विग्रेड में 10 स्कूटी सम्मिलित है जिस पर दो- –दो महिला बीट पुलिस अधिकारी रहेंगी ,यह ब्रिगेड स्कूल कालेजों तथा भीड़ भरे बाजार जहां महिलाओं का आवागमन रहता है रेलवे स्टेशन बस स्टेशन ,ब्यूटी पार्लर , चूड़ी व कॉस्मेटिक्स बाजारों में निरंतर भ्रमण शील रहेंगी तथा इन स्थानों पर खड़े शोहदों मजनुओं व कटोरा स्टाइल बालों वाले आवारा लड़कों पर नजर रखेगी उनकी काउंसलिंग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्रवाई करायेगी इसके अतिरिक्त महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों में पीड़िता के दरवाजे पर जाकर न्याय दिलाएंगी ।महिला उत्पीड़न के मुकदमों की पीड़िताओं से उसके घर पर मिलकर फीडबैक लेंगी तथा महिलाओं बालिकाओं व बच्चियों में सुरक्षा की भावना विकसित करेंगी आज 12:00बजे दिन सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे व सर्किल के सभी थाना प्रभारी श्री गिरीश उपाध्याय श्री कमलेश प्रताप सिंह श्री देवेंद्र सिंह व रवि कुमार राय के साथ दुर्गा शक्ति जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






