रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच ।नेपालगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित
हनुमान सरोवर मे वृत धारण कर महिलाओ द्वारा उगते सुर्य को अर्घ्य अर्पण कर पुत्र- पति – परिवार कल्याण हेतु तीन दिवसीय छठ माई की पूजा अर्चना की गई । छठ महा पर्व पर महिलाओं ने 36 घंटे का व्रत रखकर सूर्यपासना की।
इसी प्रकार पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज के बागेश्वरी मन्दिर, सहित कई स्थानीय घाटों पर भक्तो द्वारा धूमधाम , उल्लास पूर्वक छठ महोत्सव मनाया गया।
हनुमंत छठ महोत्सव समित रूपईडिहा के अध्यक्ष नरेंद्र मदेशिया ने मुख्य अतिथि बहराइच संसद अछयवर लाल गोड़, ब्लाक पमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह सहित कस्बे के प्रधान हाजी अब्दुल कलीम सहित अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश कुमार अमलानी, रुपईडीहा मंडल चिकित्सक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सुमित कुमार शर्मा, कमल मद्धेशिया, रिंकू अवस्थी, नरेंद्र मद्धेशिया, शेर सिंह कसौधन, अनिल अग्रवाल, सुशील बंसल, आदि लोग मौजूद थे। इस मौके पर श्रद्धालुओ को प्रसाद भी वितरित किया गया। कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी, द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






