रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित लॉर्ड बुद्धा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक महीने से चल रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत ट्रेनिंग कर रहे 90 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र व आवश्यक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ एंव विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक हरीश चंद्र रहे।
कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके हुई। मुख्य अतिथि अछयवर लाल गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है देश के युवा हुनरमंद बने एसएसबी उनके सपनो को साकार करने में अग्रसर है।
वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि एसएसबी सीमा क्षेत्र के उत्थान के लिए लगातार कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
कार्यक्रम में नेपालगंज मेडिकल कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रोमान किदवई, 59वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ,जन शिक्षण संस्थान के निदेशक कालिका प्रसाद पांडे, सहायक कमांडेंट सुकुमार देव बर्मन, सहायक कमांडेंट निमोरिया,आगा खान, फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर नीरजा रावत, देहात एनजीओ के कोऑर्डिनेटर हसन फिरोज, मानव संस्थान एनजीओ की कोऑर्डिनेटर नैंसी मौर्य, पीआरसी एनजीओ नेपाल की कोऑर्डिनेटर निर्मला , एनजीओ टिनी हैंड की कोऑर्डिनेटर अंबिका , एपीएफ नेपालगंज प्रहरी इंचार्ज जीवनलाल बूढ़ा, नेपालगंज पुलिस के उपनिरीक्षक बहादुर बिष्ट, एसएचओ रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी,प्रशिक्षण के प्रशिक्षक यासमीन, इशरत अली, परवेज़, महाविद्यालय के प्राचार्य असीम शुक्ला, ग्राम प्रधान हाजी अब्दुल कलीम एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित भारी संख्या लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






