जरवलरोड बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल गेट पर गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान ना होने पर व गन्ना का दाम बढाये जाने के लिए पूर्व विधायक राम तेज यादव के नेतृत्व में गन्ना जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक ने कहा जरवल ब्लॉक मे किसानों के गन्ने का भुगतान चीनी मिल जरवल ने नही किया है जिसके विरोध मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर किसानों के गन्ने का भुगतान नही किया गया तो चीनी मिल गेट पर ताला लगा दिया जायेगा। और कहा की सरकार किसानों के गन्ने का दाम 450 रूपए प्रति कुंतल करें और एमएसपी लागू करे। अगर सरकार ने गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया तो हम किसान लोग गन्ना नहीं देंगे तथा 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकेंगे और अखिलेश यादव की सरकार बनायेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बहराइच लक्ष्मी नारायण यादव ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में सपा नेता जालिम सिंह यादव, मनीष यादव, मौलाना शकील नदवी, राकेश राव पूर्व प्रधान जतौरा,अब्बू शहमा, हरनाम यादव,शमीम, गब्बर, जमाली,जगदीश यादव, अतिफ हरचंदा समेत तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






