रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा नानपारा नेशनल हाईवे 927 मार्ग छोटी नहर चौराहे के निकट आज शाम लगभग 5 बजे एक महिला को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपईडीहा थाना से 4 किलोमीटर दूर स्थित छोटी नहर पुलिया चौराहे पर मृतक महिला कलावती पत्नी राजाराम निवासनी हसनपुर कटोली जिला लखीमपुर खीरी दवाई लेने के लिए गई थी। मेडिकल से दवा लेकर वापस सड़क पार करते समयअज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। सड़क पर गिरते ही उसका सर फट गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। घटना स्थल पर उसका पति व लड़का मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मृतक महिला अपने परिवार के साथ नहर चौराहे के पास पप्पू के भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करती थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






