जनपद महराजगंज क्षेत्र बृजमनगंज नगर पंचायत के युवा नेता पंकज श्रीवास्तव ने सपा मे कदम रखते ही धुआंधार जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है जिसको देखते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने पंकज श्रीवास्तव को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का महराजगंज जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा की अनुमति से जिलाध्यक्ष मुहम्मद शमीम खान ने बुधवार को पंकज श्रीवास्तव को यूथ बिग्रेड के जिला उपाध्यक्ष नामित करते हुए प्रमाण पत्र सौपा।इस दौरान सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा मौजूद रहे।
पकंज श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की 2022 मे सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।पार्टी की नितियों को जन जन तक पहुंचाने का हमने संकल्प लिया है।मंहगाई, बेरोजगारी देने वाली झूठ की सरकार को जनता पहचान चुकी हैं।सपा की सरकार बनने पर बेरोजगारी खत्म होगा।सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने का कार्य किया जायेगा।
पंकज श्रीवास्तव को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा, भावी विधायक प्रत्याशी राजकुमार निषाद,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश यादव, विनोद जायसवाल, राकेश यादव, रवि कुमार,अरविंद यादव सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






