जेबीसी मशीन से हो रही है मिट्टी खुदाई, खेतों को बनाया जा रहा है तालाब
ट्रैक्टर, ट्रैलियों की ओवर लोडिंग से करोड़ों रुपयों लागत से बनी सड़कें बर्बाद हो रही है
रूपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस अवैध धंधे में स्थानीय पुलिस व राजस्व कर्मियों की अहम भूमिका बताई जा रही है। खनन माफियाओं द्वारा रात दिन जेबीसी मशीनों द्वारा मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है।
जिससे जंगलों को किनारे तालाब बनता जा रहा है। इस मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रांलियो पर ओवर लोडिंग लादकर उसे रुपईडीहा कस्बे,भठठो आदि स्थानों पर पहुंचाई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि फर्राटा भरने वाले ट्रैक्टर ट्रांलियों को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।
अवैध खनन को रोकने का दंभ भरने वाले अधिकारियों के मुंह पर सरेआम तमाचा मारने का काम कर रही है। ज्ञात हो कि जिले के शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वालों पर कार्यवाही का दंभ लगातार उच्च अधिकारियों द्वारा भरा जा रहा है।
लेकिन इन अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वालों पर अधिकारियों द्वारा किसी तरह कार्यवाही नहीं की जा रही है। थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है जिसका विरोध ग्राम सभा दौलतपुर निधान पुरवा के ग्रामीणों ने किया तो खनन माफियाओं से कई बार कहासुनी हुई और मारपीट की नौबत तक आ गई जब ग्रामीण इस मामले को पुलिस तक पहुंचाया परंतु पुलिस ने ग्रामीणों की समस्या नहीं सुनी। रुपईडीहा थाने के सामने से फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर ट्रांलियो को देखकर स्वय अंदाजा लगाया जा सकता है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस और राजस्व कर्मियों की मिली भगत से सरेआम धरती का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं के आगे किस तरह मुकामी पुलिस नतमस्तक है। इसका अंदाजा रात दिन थाने के सामने से अवैध खनन का कारोबार में फर्राटा भर रही ट्रैक्टर ट्रांलियों को देखकर आप स्वयं लगा सकते हैं।
विभागीय सूत्रों की माने तो अवैध खनन के इस कारोबार में थाना प्रभारी से लेकर उस क्षेत्र के चौकी इंचार्ज और हलके के सिपाहियों की एक तयशुदा रकम सुविधा शुल्क के रूप में बंधी हुई है। इस अवैध खनन के कारोबार मे डायल 112 नंबर पुलिस भी पीछे नहीं है। जिसके बदले इस अवैध खनन के कारोबार में बेखौफ होकर फर्राटा भरने वाली ट्रैक्टर ट्रांलियो को ग्रीन सिग्नल मिलने के साथ-साथ अधिकारियों के अग्रिम कार्यवाही के प्रति सचेत रहने की जिम्मेदारी भी इन वर्दी धारियों द्वारा खनन माफियाओं के गुर्गों को दी जा रही है। अकेले रुपईडीहा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार में कई दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रांलियां अवैध खनन के इस कारोबार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इनमें कुछ वाहन चालक के मालिकों के पास कई ट्रैक्टर ट्रांलियां और भी हैं जो दिन रात इसी कारोबार में लगी हुई है। बताया जाता है कि थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के बलचंदपुर व इसाई पुरवा के निकट जंगलों के किनार जेबीसी मशीनों द्वारा खुदाई करके काफी दिनों से अवैध खनन किया जा रहा है। यहां से ट्रैक्टर ट्रांलियो पर ओवर लोडिंग मिट्टी लादकर करोड़ों रुपयों लागत से बनी चकिया डामर रोड छात ग्रस्त होती जा रही है। इतना ही नहीं डामर सड़क पर मिट्टी गिरने से काफी धूल उड़ रही है। जिसके प्रदूषण से रंजीत बो मिहींपुरवा पचपकड़ी निधि नगर पोखरा आदि गांवों के लोग बीमार होते जा रहे हैं। यही हाल साईंगांव, दौलतपुर, निधान पुरवा,जिगरिया सहित आदि स्थानों पर जेबीसी मशीनों द्वारा अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से पुलिस व राजस्व कर्मियों के संरक्षण में चल रहा है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






