ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के अंतर्गत करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में बड़ी ही अनियमितता बरती जा रही हैं। जिस ग्राम सभा में देखो वही नाली के निर्माण में पीले ईट का प्रयोग हो रहा है। परंतु संबंधित अधिकारी कमीशन के चक्कर में मौन धारण किए हुए हैं।
लगभग सभी गांवों के ग्रामीण इस अनियमत्ता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। परंतु कोई सुनने वाला नही है। ताजा मामला ब्लाक नवाबगंज के ग्राम सभा रंजीतबोझा के मजरा मिहींपुरवा का है। जहाँ प्रधान निधि से कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य माखन के घर से प्रघट के घर तक जिसमे पीले ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के मजरा मिहींपुरवा निवासी राम चन्द्र वर्मा, राम सूरत वर्मा, गुरु प्रसाद, बाबादीन वर्मा आदि लोगो ने उच्च अधिकारियों से मांग की है। कि नाली निर्माण में हो रहे इस अनियमित्ता की जांच सक्षम अधिकारी से करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुये तत्काल नाली निर्माण कार्य को रोकवा कर अच्छे ईंटो से निर्माण करवाया जाए। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिस की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया फिर जब खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह से इस सम्बंध में बात किया गया तो उन्होंने कहा इसकी जानकारी मुझे कल ही मिली थी मैंने संबंधित गांव के सचिव को कल ही काम रुकवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अगर काम हो रहा है तो मैं फीडबैक लेकर उचित कार्यवाही करूंगा। वहीं ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन कुमार से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह नाली निर्माण मनरेगा के तहत कराया जा रहा है। जिसकी अभी स्वीकृति भी नहीं हुई है। मुझे वीडियो साहब ने फोन करके बताया है मैंने प्रधान को काम रुकवाने को कह दिया है।
इस संबंध में संबंधित ग्राम पंचायत रंजीत बोझा के टीए फिरोज हमद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस काम के बारे में जानकारी नहीं है कि रंजीतबोझा के मजरा मिहीपुरवा का कोई भी स्टीमेट बनाने का कार्य मेरे पास नहीं आया है। और न ही मुझे कोई जानकारी है। आखिर बिना स्वीकृति के किस की सह पर ग्राम प्रधान नाली का निर्माण करा रहा है, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार। जबकि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले किसी भी कार्य की बिना स्वीकृति स्टीमेट के कोई भी कार्य नहीं हो सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






