रुपईडीहा बहराइच। श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल व पूर्व होमगार्ड कंपनी कमांडर तथा क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठ 85 वर्षीय ठाकुर गनपत सिंह सोमवार की रात 7:30 बजे अचानक हृदयाघात से निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार आज रुपईडीहा गांव स्थित उनके बांग में कर दिया गया।
रुपईडीहा कस्बे में रईस अहमद के प्रतिष्ठान पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ सनत कुमार शर्मा ने कहा कि वे रुपईडीहा कस्बे के श्री राम जानकी इंटर कालेज के संस्थापकों में से एक थे। स्व. रमेश चंद के कंधे से कंधा मिलाकर इस क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने में सफल रहे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रवक्ता के पद से प्रिंसिपल हुए सन 1999 में सेवानिवृत्त हुए। वे होमगार्ड के कंपनी कमांडर व सहकारी समिति के कई बार अध्यक्ष रहे। उनकी लोकप्रियता ही थी कि लखनऊ, कानपुर, बहराइच, नानपारा व नेपाल तक से लोग उनके अंत्येष्टि में शामिल हुए। शोक सभा मे मौजूद पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश चंद, जेके सिंह, संतोष सिंह, रमेश कुमार अमलानी, राजेश सिंह, राम विनोद सिंह व अयोध्या सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत मे 2 मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुःख को सहन करने हेतु परमात्मा से प्रार्थना की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






