बहराइच : विधान सभा महसी 285 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने पूर्व विधायक क्रष्ण कुमार ओझा को महसी विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर झा गयी । माननीय के के ओझा पूर्व विधायक ने काफी सालो से क्षेत्र में भ्रमण कर जनता के बीच में रहे ।समाजवादी पार्टी के निचली इकाई बूथों का गठन कराकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाया है ।जनता ने पुनः के के ओझा को विधायक बनाकर समाजवादी पार्टी की सरकार लाने का संकल्प लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






