रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र से स्मैक की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। वर्तमान समय में रुपईडीहा क्षेत्र के बड़े बड़े स्मैक तस्कर स्मैक को भारी मात्रा में नेपाली क्षेत्र में भेज रहे हैं। इसका बड़ा खुलासा हुआ है।
नेपालगंज जिला बांके की पुलिस ने 4 नेपाली तस्करों को नेपालगंज के गगनगंज मोहल्ले में 36 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके के एसपी श्याम कृष्ण अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि मुझे मुखबिर द्वारा कई दिनों से गगनगंज मोहल्ले में स्मैक का बड़े कारोबार होने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर कल सुबह उप निरीक्षक माधव रिजाल व मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के उप निरीक्षक संजित केसी की कमांड में गगनगंज भेज कर चिन्हित मकान में छापा मारा गया। छापे के दौरान 30 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 1 लाख 44 हजार रुपया नगद बरामद हुए हैं। पकड़े गए युवकों में नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं 7 गगनगंज निवासी 28 वर्षीय आदित्य श्रेष्ठ, 25 वर्षीय अंकित श्रेष्ठ व सुर्खेत जिले के वीरेंद्रनगर नगरपालिका वार्ड नं 6 निवासी 38 वर्षीय गणेश भंडारी को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार इसी मोहल्ले में नेपालगंज पुलिस कार्यालय के इन्चार्ज डिल्ली बहादुर खड़का ने छापा मारकर शुभम मानंधर के पास 6 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गए शुभम ने बताया कि वह स्वयं स्मैक पीता है। यह स्मैक रुपईडीहा से ही खरीदकर लाया था। नेपालगंज महानगर में धड़ाधड़ नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे है। लखनऊ की एनसीबी व रुपईडीहा की एसएसबी ने अभियान चलाकर लाखों रुपयों की नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां पकड़ कर 6 लोगो को जेल भेजा था। फिर भी नशीली दवाओं का सेवन व तस्करी करने वाले लोग रुपईडीहा कस्बे के स्थान पर बाबागंज कस्बे से नशीली दवाएं सेवन कर रहे हैं और यहां से भारी मात्रा में नशीली दवाएं लाकर नेपालगंज पहुचा रहे हैं। ऐसा ही सुनियोजित छापा मारकर जब तक रुपईडीहा व बाबागंज के थोक स्मैक तथा नशीली दवाई विक्रेताओं को नही पकड़ा जाएगा तब तक स्मैक व नशीली दवाएं बिकती रहेगी। रुपईडीहा कस्बे से नेपाल के जिला बांके, बर्दिया, दांग, दैलेख व सुर्खेत व नेपाल के आदि जिलों तक स्मैक पहुंच रही है। एसपी बांके ने बताया कि चारों को पूछताछ के बाद पुलिस मुख्यालय नेपालगंज में आवश्यक कार्रवाई के लिए रखा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






