जनलोकप्रिय नेता मसूद आलम खान का टिकट कटने से नाराज कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हजारो की संख्या मे सड़क पर उतरकर जाम कर दिया, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए आला नेताओं के पुतले फूँके गए .नाराज करायकर्ताओं ने कहा की अगर कल तक मसूद आलम का टिकट बहाल नहीं हुआ तो मण्डल की एक भी सीट सपा को जीतने नहीं दिया जायेगा। मसूद आलम की टिकट बहाली को लेकर, अएनी, कैसरगंज,फखारपुर सहित जरवल मे जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैँ। साथ ही देवीपाटन मण्डल के लोगों भारी आक्रोश व्याप्त है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






