रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा नानपारा मुख्य मार्ग के सब्जी मंडी के निकट स्थित एक बाइक मिस्त्री के घर के पास खडी एक अपाची बाइक को रात में चोर उठा ले जाने में सफल रहे। आज सुबह जब बाइक मिस्त्री सलाहुद्दीन घर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब थी। रुपईडीहा कस्बे के सब्जी मंडी निकट मेन रोड निवासी सलाहुद्दीन मिस्त्री ने बताया कि मेरे पास एक अपाची बाइक रिपेयरिंग के लिए आई थी जिसे बनाकर कल रात में घर के पास खडी कर दिया। सुबह देखा तो बाइक गायब थी। काफी खोज तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली। इस बाइक की तलाश में जब नेपालगंज गये तो पता चला कि गायब अपाची बाइक नेपालगंज पुलिस ने बरामद किया है। रुपईडीहा क्षेत्र से जो भी बाइक चोरी की जाती है यह अधिक तर चोर नेपाल पहुंचा देते हैं। बाइक चोरी का मुख्य कारण नशा है। बताया जाता है कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नशीली दवाएं का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाइक चोरी करने वाले अधिक तर नशेड़ी ही होते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






