बहराइच 13 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को विभिन्न मदों में किये जाने वाले व्यय एवं लेखांकन प्रक्रिया/निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों और उनका पालन करने की असफलता के परिणामों के सम्बन्ध में शनिवार को विकास भवन सभागार में बैठक/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति द्वारा मौजूद लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को व्यय लेखा, व्यय लेखा पंजिकाओं को भरने एवं रख-रखाव, व्यय लेखा के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, व्यय लेखा की जॉच इत्यादि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका व संसुगत नियमों से सम्बन्धित अभिलेखों का भी वितरण किया गया।
प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित की गयी अधिकतम व्यय सीमा की जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रत्याशी को निर्धारित व्यय सीमा रू. 40 लाख से अधिक व्यय करने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशियों से कहा गया कि निर्वाचन के निमित्त जो भी खर्च किया जाय उसका विधिवत हिसाब भी रखें।
बैठक में मौजूद सभी सम्बन्धित को प्रेक्षकगण की ओर से बताया गया कि निर्वाचन व्यय लेखा जांच के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। व्यय लेखा जॉच के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 14, 19 व 24 फरवरी 2022 को जिला कोषागार में निर्वाचन व्यय लेखा की जांच का कार्य किया जायेगा। उम्मीदवारों से अपेक्षा की गयी कि अपने-अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जांच निर्धारित तिथियों में कोषागार पहुंचकर अवश्य करायें। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्याशियों को बताया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखने के लिए वस्तुओं की किराये की दरों इत्यादि का निर्धारण कर दिया गया है जिसकी सूची सभी के पास उपलब्ध है, सभी प्रत्याशी निर्धारित की गयी रेट लिस्ट के अनुसार ही आगणन करेंगे।
प्रेक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में मौजूद लोगों को जानकारी दी गयी कि चुनाव खर्च पर दृष्टि रखने के लिए आयोग की ओर से तमाम दल व कर्मी तैनात किये गये हैं। आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए फलाईंग स्क्वायड दल, स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गयी हैं जो निर्वाचन क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के मीडिया में जारी होने वाले विज्ञापनों पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। प्रत्याशियों को सुझाव दिया गया कि आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए व्यय करें और उसके आना-पाई का हिसाब रखें।
इस अवसर पर प्रेक्षक मटेरा प्रभात कुमार, बहराइच के डॉ. चंद्रकांत पुलकुदवार, पुलिस प्रेक्षक एम. श्रीनिवासुलू, व्यय प्रेक्षक श्रीमती पनवीर सैनी व नीरज चौबे, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, रिटर्निंग ऑफिसर्स, प्रत्याशी, अभिकर्ता तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






