रुपईडीहा बहराइच। होली त्योहार को लेकर रुपईडीहा थाना परिसर में शनिवार शाम को शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव व संचालन डॉ सनत कुमार शर्मा ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ सनत कुमार शर्मा कहा कि हमने इस सीमावर्ती थाने का इतिहास रहा कि सभी धर्मों एवं जातियों के लोग मिलजुलकर अपने अपने त्यौहार मनाते
है। उन्होंने कहा कि यह होली त्यौहार हसने हसाने का पर्व है । थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर थाना अंतर्गत किसी भी होलिका दहन स्थल पर अगर कोई विवाद हो तो हमको अवगत कराएं। तुरंत उसका निदान किया जायेगा। क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने रुपईडीहा थाना परिसर में उपस्थित क्षेत्र के लोगों से पूछा कि होली त्योहार को लेकर अगर किसी के क्षेत्र में कोई विवाद हो तो मुझे अवगत करा दे। जिससे पहले ही उसका निदान किया जा सके। कस्बे के ब्यापारी सुशील कुमार बंसल ने कहा कि इस बार होली शुक्रवार को होने जा रही है इसलिए समय का खास ख्याल रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज़ 1 बजे शुरू होती है अतः सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि नमाज़ से एक घण्टा पूर्व ही रंग बंद कर दें। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कसीद अहमद ने कहा कि होलिका दहन स्थल मस्जिद के ठीक सामने किया जाता है जिसकी पूरी साफ सफाई आदि मेरी निगरानी में होती है।उन्होंने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों के लोगों से अपील की की अगर कोई बच्चा जाने अनजाने में आप पर रंग डाल दे तो उसे माफ कर दें। बैठक को पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फ़ारूक़ी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव समाप्त हो गया। अब सभी लोगों को मिलजुलकर आपसी सौहार्द के वातावरण में होली का पर्व मनाना चाहिए । इस अवसर पर रमेश कुमार अमलानी , रतन अग्रवाल , प्रधान केवलपुर हाजी अब्दुल कलीम , हरीश वर्मा , अनिल अग्रवाल , आनंद पाठक , कमल मदेशिया , मो0अख्तर, रसूल अहमद, जमाल अहमद,अरविंद शुक्ला , गब्बर वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






