रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला से रविवार की शाम 4 बजे श्याम निशान पद यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्याम भक्त शामिल रहे। श्री श्याम निशान उत्सव समिति रूपईडीहा की ओर से फाल्गुण एकादशी पर तीन दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन रुपईडीहा धर्मशाला में आयोजित किया गया।
इसी क्रम में परंपरागत रूप से कस्बे में बीती रात फागुन श्याम महोत्सव श्याम परिवार रुपईडीहा की ओर से राजस्थान से आई रजनी राजस्थानी के द्वारा विभिन्न प्रकार के भजनों को गाकर श्याम भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।
फागुन का पूरा आनंद खाटू श्याम वाले बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को मिल रहा था। भजन संध्या की शुरूआत में कल्पना मित्तल द्वारा आई हुई श्याम भक्तों भजन गायक रजनी राजस्थानी का स्वागत माल्यार्पण के किया गया। रजनी राजस्थानी ने अपने विभिन्न प्रकार की भजन कलाओं द्वारा श्याम बाबा की स्तुति कर भक्तों को खाटू श्याम के काफी नजदीक होने का अनुभव भी उन्होंने करा दिया । रात भर चले श्याम भजन कार्यक्रम के बाद रविवार को शाम 4 बजे श्याम निशान पदयात्रा निकाली गई। श्याम निशान पदयात्रा रूपईडीहा धर्मशाला से कस्बे के रामलीला चौराहा, मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड से होते हुए कस्बे में भ्रमण करते हुए निशान पदयात्रा का समापन उसी धर्मशाला पर हुआ। उसके बाद सवामणी प्रसाद वितरण किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री श्याम निशान उत्सव समिति के सुशील बंसल ने बताया कि कल प्रातः 6 बजे श्याम निशान पद यात्रा रुपईडीहा कस्बे से निशान को लेकर खाटू धाम 260 निशान नानपारा के लिए जाएंगे।कार्यक्रम में रुपईडीहा के श्याम फागुन महोत्सव कार्यक्रम समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल, बलराम मिश्र, श्याम परिवार रुपईडीहा के सदस्य गण, भारी संख्या में श्याम भक्त शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






