रुपईडीहा बहराइच। जिला बांके के नेपालगंज शहर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दोनों देशों के पत्रकार भी शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता मधेश मीडिया मिशन नेपाल के अध्यक्ष चंद्रशेखर राज त्रिपाठी ने की, दोनों देशों के पत्रकारों ने एक दूसरे से परिचय किया।
उसके बाद रूपईडीहा कस्बे से आए हुए पत्रकारों को नेपाल के पत्रकारों ने पारंपरिक नेपाली टोपी और दुशाला उड़ा कर स्वागत किया। इस होली मिलन संगम कार्यक्रम में दोनों देशों के पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे। इस होली समारोह में पर नेपाल टेलीविजन के पत्रकार विजय वर्मा ने दोनों देशों के पत्रकारों को आधुनिक युग के साथ चलते हुए एक दूसरे से संचार के माध्यम से संपर्क बनाए रखने और आने वाले दिनों में एक दूसरे के सहयोग करने पर बल दिया। इस समारोह में अध्यक्ष चंद्रशेखर राज त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत और नेपाल में काफी समानता है, हमारी भाषा संस्कृति साहित्य वेशभूषा खानपान सभी मिलता है। आज एक बीजारोपण हुआ है। इसे दोनों देशों के पत्रकारो को मिलकर सीचना है।
जिससे वृक्ष बड़ा होकर फल और छाया दोनों देने का काम करेना। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों से रोटी और बेटी का रिश्ता कायम है।इस रिश्ते को मौजूदा परिवेश में एक धरोहर के रूप में देखा जा रहा है। दोनों देशों के नागरिक इस धरोहर को अक्षुण्ण रखने के पक्षधर हैं। ऐसे संबंधों से दोनों देशों के मैत्री संबंध औरच प्रगाढ़ होंगे तथा नफरत की भावना नहीं पनपने पाएगी। कार्यक्रम में सर्वदेव ओझा,मोहम्मद आरिफ, जनमत के सम्पादक पूर्ण लाल चुके, नीरज गौतम,श्यामानंद सिंह,अजय शर्मा,बनारस गिरी, संजय वर्मा,मनीराम शर्मा,श्याम कुमार मिश्रा,इरशाद हुसैन,राहुल सिंह,जुनैद अहमद, शेर सिंह कसौधन ,हनुमान गुप्ता,राजीव शर्मा, झलक गैरे,माधवराम वर्मा,संतोष शुक्ला, विद्या भूषण सिंह, सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






