रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
जौनपुर – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड रामपुर के सभागार में पोषण मिशन/जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि पोषण ट्रैकर के तहत बच्चों के वजन उम्र एवं लंबाई और गृह भ्रमण और शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराएं। राशन वितरण का फीडिंग करा लें। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मोबाइल फोन खराब है उन्हें जल्द से जल्द बदलवाए। प्रगति सबसे खराब होने सीडीपीओ महाराजगंज और सुपरवाइजर का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। प्रधानों को मोटिवेट करके कुपोषित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराया जाये। जन सहयोग से गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं लालबहादुर, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर बी सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






