रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
रन के आयोजक तरुण नेहरा व मेंटल हेल्थ अवेयरनेस ग्रुप के द्वारा आयोजित इस रन का प्रमुख उद्देश्य बढ़ते साइबर क्राइम से बच्चों व बड़ों में जागरूकता पैदा करना था।
इन्दिरापुरम, गाजियाबाद। मेंटल हेल्थ अवेयरनेस ग्रुप ने आज इन्दिरापुरम में साइबर सुरक्षा को लेकर एक अवेयरनेस रन का आयोजन किया। इस रन में कोई हार जीत नहीं थी, यह रन सुबह साढ़े छह बजे स्वर्ण जयंती पार्क इन्दिरापुरम से शुरू होकर के इन्दिरापुरम की विभिन्न हाउसिंग सोसायटी जैसे जयपुरिया, एटीएस, शिप्रा श्रष्टि आदि से होते हुए वापस स्वर्ण जयंती पार्क पर आकर समाप्त हुई।
इस रन में साइबर एक्सपर्ट अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे तथा उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक एवं साइबर अपराध से अपने बच्चों को कैसे बचाएं, इस महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से आम जनमानस को जानकारी उपलब्ध करवाई। इस रन में सीआईएसएफ इन्दिरापुरम के डीआईजी हरिओम गांधी करीब अपने तीस जवानों के साथ शामिल हुए। इसके अलावा प्रथम भारतीय डिजिटल फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट डॉ गौरव गुप्ता ने भी साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए। साइबर पीस सोसाइटी ने भी इस सामाजिक काम में अपनी पूरी टीम के साथ बढ़ चढ कर हिस्सा लिया तथा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को सुरक्षा के उपाय बताए। इस अवसर पर साइबर सोसाइटी टीम के प्रमुख सदस्य प्रीती, स्वाति, तुषार शर्मा वहां उपस्थित रहे।
इस रन के प्रमुख आयोजक तरुण नेहरा थे। इस रन को सफल बनाने में इन्दिरापुरम मैराथन रनिंग ग्रुप के सदस्य मुकेश पालीवाल, जस्सी, अनिल तब्रिवाल, विनीत पंवार, तेजस्वी शर्मा, हरित मौलिक, कैलाश जोशी, देवेन्द्र जूज, अमर सिंह, निधि प्रजापति, कोच विकास यादव, देवेन्द्र चौहान, विश्वदीप त्यागी, प्रमोद शर्मा, संजय रावत, शांतनु सोम, अरूण सिंह, कुलदीप रावत, डोली जग्गी, मनोज त्यागी, डॉ सुशील गर्ग, हेमंत राजपूत, मंजूल राजपूत, रितू नेगी, संजय वर्मा, अमर मनराल, अमित महिपाल, निधि माकीन, श्रेयस गोयल, मृणालिनी तथा अन्य सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।