रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 13 मई 2024 के मतदान प्रकिया में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से स्वीप प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद नानपारा में तहसील नानपारा से सहादत इण्टर कालेज तक लगभग साढ़े तीन किमी. भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर शत प्रतिशत अपने मताधिकारी का प्रयोग करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में शंकर इण्टर कालेज, जनता इण्टर कालेज, सरस्वती शिशु मन्दिर, सहादत इण्टर कालेज व अन्य शिक्षण संस्थाओं के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पतंग, मैजिक चेयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार अजय यादव, खण्ड विकास अधिकारी संदीप त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी विभा सचान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






