रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। ब्लॉक मुख्यालय पर आज मजदूर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक मुख्यालय से सटे अमृत सरोवर तालाब को गुब्बारे से सभी पिलरों को सजाया गया तथा इस अवसर पर तालाब में पम्पिंग सेट से पानी भरवाया गया। वही अति कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विकास राव ने बताया कि सभी मजदूरों मतदाता शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को आरक्षण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे ऐसी शपथ सभी मजदूरों को दिलाई गई । इस अवसर पर रमेश, नरेश, प्रमोद, सुखराम, मेवा, दिनेष राजू, शिवपाल, धरेमन्द्र, शत्रोहन, शोहन लाल, छेदी सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






