रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
आज दिनांक 03/05/2024 दिन शुक्रवार सुबह 8 बजे आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2004 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
इण्टर में सूर्यनरायन यादव(95%),शाहिद रजा(94.6%),रजनीश सिंह(93.5%),राहुल(93%) तथा शक्ति यादव ने (92.8%) अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में राम अवतार यादव (94.16%),प्रभात पाण्डेय (92.33%),अनिकेत सहानी(92.33%),आदित्य कुमार(91.33%),विशाल विश्वकर्मा(91.33%),ओबैद खान(91.16%) तथा शिवकुमार यादव(90.83%) ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया।छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शील्ड देकर तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।यू०पी०बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा की यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी। यह विद्यालय के अनुशासन एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें शिक्षा के प्रति आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि आपको एक सफल व ऊर्जावान नागरिक बनना है।निरंतर गुणवत्ता परख़ शिक्षा के लिए हमारी पहचान बनी, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में भी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में हो संस्था इसके लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद,अशोक कुमार, दुर्गेश यादव, मो० फारूक सिद्दीक़, अंगद प्रसाद, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र, हमीदा बेगम, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






