रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। थाना बौडी क्षेत्र के एक युवक जो राजा रेहुआ गांव का निवासी है उसने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ नाजायज संबंध होने की तहरीर थाने में दी जिसको लेकर पिता पुत्र दोनों थाने में पहुंचे और अपनी बात कही मृतक मनोहर पुत्र सुखई उम्र 60 वर्ष रेहुआ गांव के मजरा झुडिया के रहने वाले थे। शनिवार की शाम को पिता पुत्र में कुछ झगड़ा हुआ जिसको लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगे विवाद ज्यादा बढा दोनों पक्ष थाने पहुंचे मनोहर के बेटे ने थाने में तहरीर देकर यह बताया मेरी पत्नी के मेरे पिता से नाजायज संबंध है। जिसको लेकर पिता काफी आहत हुआ, और उसने गांव से एक किलोमीटर दूर बबूल के पेड़ में एक गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी खोजबीन के पश्चात परिजनों ने पता लगाया, तो बबूल के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया, और शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि आपसी पारिवारिक विवाद में वृद्ध मनोहर ने आत्महत्या की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






