रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। 1जुलाई, परमवीर चक्र विजेता, महान योद्धा वीर अब्दुल हमीद जी के जयंती एवं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल स्वर्गीय बाबू राम नरेश यादव जी के जन्म दिवस तथा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजर्षि पुर्षोत्तम दास टंडन जी के जयंती पर कांग्रेस नेता विनय सिंह के संयोजन में प्राईमरी पाठशाला मलूक सिंह में 1जुलाई से 26 अगस्त तक चलने वाले राजीव गाँधी वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत किया गया। इस दौरान पांच आम के तथा दो अमरूद एक आंवला व एक नीम, एक पीपल का पेड़ लगा कर अभियान की शुरुआत करने के साथ साथ उपरोक्त महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक रूप से शैल्यूट दिया गया। साथ उपस्थित लोगों को अपने अपने बूथों पर कम से कम पांच लगाने की अपील की गई। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव ने कहा आज से हमें राजनीति के साथ साथ सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में भी बढ चढ कर भागीदारी करनी चाहिए। ताकि हमारे देश व समाज में पर्यावरण को अत्यंत बढावा मिल सके। दलित टास्क फोर्स के प्रदेशीय नेता मूलचन्द राव ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा वीर सपूत अब्दुल हमीद, बाबू राम नरेश यादव, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन से मिलती है। कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना को दांतों तले चना चबवा देने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ने एक जीप पर सवार होकर पाक सेना के अनेक टैंकरों को नेस्त नाबूत कर दिया था, और उन्हें उल्टे पांव भागने को मजबूर कर दिया था। उन्होंने राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन व राम नरेश यादव जी के राष्ट्र प्रेम समर्पण, त्याग ईमानदारी से प्रेरणा लेते हुए वृहद वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर रवि शंकर, सूर्य लाल, हनीफ, केदार नाथ, अमरेश कुमार, संतोष तिवारी, नंद कुमार रावत, अनिमेष पाण्डेय सहित कई लोगों ने अपने अपने संबोधन के दौरान उपरोक्त महान विभूतियों को नमन् करते हुए वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






