पैगाम ए दिल बहारइच
ब्यूरो रिपोर्ट ,,रियाज अहमद
मिहींपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा विकास खण्ड के सभागार में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख, अभिषेक सौरभ वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य डा प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं, सर्व प्रथम आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में पिछली कार्यवाही पढकर सुनाई गयी। जिसकी सर्व सम्मति से पुष्टि की गयी, बैठक में आये स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा जन मानस के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं लाभान्वित लोगों का ब्योरा पेश किया। मुख्य अतिथि तथा एमएलसी डा प्रज्ञा त्रिपाठी ने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार चर्चा करते हुए पूरे मनोयोग से ईमानदारी पूर्वक जनता की सेवा करने को कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग वर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मिहींपुरवा विकास खण्ड में 34 हेल्थ वेलनेस सेंटरों के द्वारा 14 प्रकार की बीमारियों की जांच की जाती है। तो वहीं शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी डा अजीत कुमार सिंह ने बैठक में बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 9 प्राथमिक विद्यालय के भवन बनाने का धन आवंटित हुआ था। जिसके सापेक्ष 7 भवन बनकर तैयार हो गये हैं। और प्रति विद्यालय 2 अध्यापकों की नियुक्ति हो गयी है। पठन पाठन भी शुरू हो गया है। इसी तरह अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के आय व्यय का ब्योरा पेश किया। बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, तहसीलदार अम्बिका चौधरी, विकास के खण्ड के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






