बहराइच राम गाँव थाना इलाके में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।बीती रात रामगांव थाना क्षेत्र के मेटुकुहा चौराहे के निकट उच्च प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने छत में लगे आठ पंखे,चार प्लास्टिक कुर्सियां,रसोई में तेल से भरी हुई जराकीन व अन्य खाद्य सामग्री को अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सुबह जब आगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों केंद्र पर गयीं तो देखा कि केंद्र में रखे समान को चोरों उठा ले गए आगनबाड़ी कार्यकत्री ने चोरी की घटना का तहरीर थाने में दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






